Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मंत्री प्रेम कुमार ने की बिहार राज्य सहकारी बैंक लि. एवं राज्य के जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की समीक्षात्मक बैठक, दिए ये निर्देश

ByLuv Kush

मार्च 7, 2025
IMG 1821

गुरूवार को बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य सहकारी बैंक लि. एवं राज्य के सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में बैंक के सभी महत्वपूर्ण वित्तीय मानकों एवं सरकार की प्रक्रियाधीन योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में माननीय मंत्री एवं विभागीय सचिव, धमेन्द्र सिंह, भा0प्र0से0 द्वारा राज्य अंतर्गत किसानों, लघु एवं मध्य व्यापारियों, महिला स्वयं सेवी समुहों तथा दुग्ध उत्पादक समितियों एवं कृषक उत्पादक संगठनों के सषक्तिकरण हेतु विभिन्न दिषा-निर्देष दिया गया।

भारत सरकार तथा बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे “सहकारिता में सहकार” कार्यकमों के समयबद्ध संचालन हेतु सभी प्रबंध निदेषकों को अविलम्ब कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निदेषित किया गया ताकि राज्य के सभी गावों एवं आमजनों के बीच सहकारिता के संदेष को पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही राज्य अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठनों को आवष्यक सहयोग प्रदान करते हुए उनके व्यवसाय कार्य योजना को अंतिम रूप देकर यथाषीघ्र कार्यषील पूंजी संबंधी ऋण निर्गत करने हेतु सभी सहकारी बैंकों को निदेषित किया गया। इसी प्रकार किसानो को के.सी.सी. ऋण प्रदान करने, बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने एवं बैंको के व्यवसाय में सार्थक वृद्धि करने हेतु भी विभिन्न निर्देश निर्गत किए गए। सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के जमा राशि में वृद्धि की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक यथा नवादा, बेगूसराय, सीतामढ़ी, रोहिका, खगड़िया एवं सुपौल की जमा राशि में दिनांक 31.03.2024 की तुलना में दिनांक 28.02.2025 तक में हृस हुआ है। माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को अपने कार्य क्षेत्र में जमा वृद्धि अभियान बढ़ाने एवं DMA का Timeline के साथ Action Plan बना कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के बैंकवार NPA की समीक्षा दिनांक 31.03.2024 एवं 28.02.2025 तक के अनुमानित NPA के आधार पर किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 03 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों यथा मुजफ्फरपुर, खगड़िया एवं वैशाली का NPA दिनांक 31.03.2024 के मुकाबले दिनांक 28.02.2025 को बढ़ा हुआ है, जिस पर माननीय मंत्री द्वारा खेद प्रकट किया गया। प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहाकरी बैंक द्वारा बैठक में बताया गया कि बेत्तिया एवं गोपालगंज जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक पर नाबार्ड द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है कि इन बैंकों में डिपाजिट के विरुद्ध दिए गए ऋण भी NPA हो गया है। जिस पर सचिव, सहकारिता विभाग द्वारा उक्त बैंक के प्रबंध निर्देशक को सात दिनों के अन्दर सभी आरोपों की जांच करते हुए विस्तृत जानकारी निदेषक मंडल से अनुमोदन के उपरांत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि जो भी बड़े बकायेदार है, उन पर सबसे पहले ऋण वसूली हेतु नियमानुसार Legal कार्यवाही करना सुनिश्चित करे एवं इसकी एक विस्तृत प्रतिवेदन प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक एवं विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक में EPO, E-court  एवं E-Stamp की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

सहकारिता में सहकार योजना की समीक्षा के क्रम में प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक द्वारा बताया गया कि सहकारी बैंकों द्वारा कुल 13 सहकारी समितियों को बैंक मित्र के रूप में विकशित किया जा चुका है। राज्य सहकारी बैंक के मोतिहारी शाखा,दरभंगा शाखा, मधेपुरा शाखा एवं सहरसा शाखा साथ हीं वैशाली जिला सहकारी बैंक एवं पाटलिपुत्रा जिला सहकारी बैंक में भी इस योजना की शुरुआत की गई है। इस पर सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार पटना द्वारा प्रबंध निदेशक, पाटलिपुत्र जिला केन्द्रीय सहाकरी बैंक को मार्च माह में 2 PDA में कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया एवं सभी प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को अपने जिला अंतर्गत कार्यरत सभी दुग्ध उत्पादक समितियों के साथ बैठक कर तिथि वार प्रतिवेदन भेजने निर्देष दिया गया ताकि ’’सहकारिता में सहकार’’ कार्यक्रम से होने वाले लाभों को जनमानस तक पहुंचाया जा सके। माननीय मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया है कि पैक्स स्तर पर  कैंप का आयोजन कर वैसे सभी खाता धारकों से संपर्क स्थापित कर उसका खाता खुलवाने सुनिश्चित करे, जिनसे अधिप्राप्ति का कार्य किया जाना है। माननीय मंत्री द्वारा सर्वप्रथम अपनी समीक्षा बैठक में उपस्थित सदस्यों का परिचय प्राप्त करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस को सफल बनाने पर जोड़ देने एवं NPA को कम करने हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त बदलते बैंकिग परिवेश में बैंक व्यवसाय के उपर समुचित निगरानी रखने, लगातार निरीक्षण करने, साईबर फ्रॉड की रोक-थाम करने, स्थापना बजट को नियंत्रित रखने इत्यादि हेतु सभी प्रबंध निदेषकों को निदेषित किया गया। बैंक के कोर बैंकिग सोल्यूषन एवं सभी संबंधित आई.टी. अवसंरचना के अपग्रेडेशन हेतु बिहार राज्य सहकारी बैंक लि. एवं राज्य के सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंको को प्राथमिक्ता के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इससे सभी सहकारी बैकों के ग्राहकों को अन्य बैंकों के तर्ज पर आधुनिक सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। प्रबंध निदेषक बिहार राज्य सहकारी बैंक द्वारा सूचित किया गया कि इस कार्य हेतु बिहार राज्य सहकारी बैंक एवं सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में कार्य निष्पादन के लिए निविदा किया जा चुका है एवं नियमानुसार न्यूनतम दर वाले योग्य एजेन्सी का चयन किया जा चुका है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading