BettiahBihar

नहाय खाय के साथ मंत्री रेणु देवी ने की छठ की शुरुआत, अपने हाथों से बनाया भोजन, गाए छठ गीत

नहाय खाय से चार दिन चलने वाले महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी आज से चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ पूजा का व्रत कर रही हैं. मंत्री रेणु देवी कद्दू-भात, तरुआ खुद अपने हाथो से बना रही हैं. उनका पूरा परिवार छठ पूजा की तैयारी में लगा हुआ है.

मंत्री रेणु देवी ने किया नहाय खाय : मंत्री रेणु देवी खुद कई वर्षों से छठ व्रत करती हैं. पूरे चार दिनों तक नहाए खाए से पर्व की शुरुआत करती हैं और पूरी श्रद्धा से खुद अपने हाथों से छठ व्रत का प्रसाद तैयार करती हैं. नहाए खाए का भोजन तैयार करती हैं और चार दिनों तक पूरी श्रद्धा से समुचित काम छोड़ छठ व्रत करती हैं. मंत्री रेणु देवी ने छठ पर्व पर पूरे बिहार के लोगों सौहार्द पूर्वक छठ मनाने का अपील की है.

“मैं माता छठ और आदित्य देव को प्रणाम करती हूं. छठ आज पूरे विश्व में हो रहा है. छठ की प्रधानता सभी जानते हैं. सूर्य देव देश को और बिहार को समृद्ध बनाएं. सभी अच्छे रहे स्वस्थ रहें, यही कामना है.“- रेणु देवी, मंत्री, बिहार सरकार

मंत्री ने गाए छठ गीत: मंत्री रेणु देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में छठी मईया का गाना भी गाई है. उन्होंने कहा कि छठ में कोसी भरा जायेगा उसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ है. आज नहाए खाए से इसकी शुरुआत हुई है.

36 घंटे का निर्जला व्रत: बता दें कि 36 घंटे निर्जला रहने वाले छठव्रतियों को यह व्रत कठिन नहीं बल्कि आसान लगता है. व्रत करने वाला व्यक्ति व्रत पूरा होने तक जमीन पर ही सोता है. नहाय खाय के दिन बनने वाले भोजन को बनाने के दौरान भी कई खास बातों का ध्यान रखना होता है. जो खाना इस दिन बनाया जाता है उसे रसोई के चूल्हे पर नहीं बल्कि लकड़ी के चूल्हे पर पकाया जाता है.

छठ पूजा की तिथि: बता दें कि आज 5 नवंबर 2024 को नहाय खाय है. नहाय खाय से छठ पूजा का आरंभ हो जाता है. 6 नवंबर बुधवार के दिन खरना और 7 नवंबर गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 8 नवंबर शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास