मंत्री रेणु देवी के भाई ने किया सरेंडर, कुर्की के डर से बेतिया SP ऑफिस पहुंचा पिन्नू

IMG 9751IMG 9751

अपहरण और जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में फरार बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम और नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया एसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया है।

दरअसल, बीते शनिवार को बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने हथियार के बल पर शिवपूजन महतो को अगवा कर लिया था। इसके बाद पिन्नू ने स्टांप पेपर पर शिवपूजन महतो से उसकी जमीन लिखवा ली और बाद में उसके साथ मारपीट करते हुए छोड़ दिया। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना में मंत्री के भाई के खिलाफ केस दर्ज किया था।

अपहरण के मामले में बेतिया की कोर्ट ने पिन्नू के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी कर दिया था। शनिवार की सुबह बेतिया पुलिस वारंट का तामिला करने के लिए पिन्नू के घर बैंड बाजा लेकर पहुंची और उसके घर पर इश्तेहात चश्पा किया। इसके बाद भी अगर उसने पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं किया होता तो उसके घर पर बुलडोजर चलाकर कुर्की की कार्रवाई की जाती लेकिन इसी बीच वह बेतिया एसपी के कार्यालय पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

तीन दिन पहले भी पिन्नू बेतिया की कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था लेकिन पुलिस को देखकर फरार हो गया था। बता दें कि यह पहला मौका है जब रवि कुमार उर्फ पिन्नू के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ है। पिन्नू के ऊपर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे लेकिन मंत्री का भाई होने के कारण पुलिस उसे हाथ लगाने से भी डर रही थी। मीडिया में खबरें आने और विपक्ष के दवाब बनाने के बाद आखिकार पिन्नू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर ही दिया है।

whatsapp