पटना सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बेगूसराय में अपने साले के यहां ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि हमारे संबंधी के यहां सुबह से छापेमारी हो रही है. कौन-कौन लोग गए हैं, यह मुझे पता नहीं है लेकिन कुछ लोग गए हैं जांच पड़ताल कर रहे हैं।
विजय चौधरी ने कहा कि हमारे संबंधी बिहार के सबसे अधिक टैक्स देने वाले हैं, बिजनेस करने वालों में से हैं. उसके बावजूद जब लोगों ने भेजा है तो क्यों भेजा है मुझे पता नहीं. क्योंकि सबसे अधिक टैक्स देने वाले लोगों में से हैं. कहीं हमारे संबंधी हैं, यह तो कारण नहीं है?
हम जदयू के मंत्री हैं और हमारे संबंधी हैं और कल बिहार में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए 2024 के चुनाव में तो यह सब परिपेक्ष्य बैकग्राउंड में है ही. जांच करने के लिए गए हैं, देखिए जांच में क्या निकलता है।