BiharPatnaPoliticsTrendingViral News

बिहार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, CM नीतीश ने गृह विभाग रखा अपने पास, देखें पूरी लिस्ट

Google news

राजनीतिक उठापटक के बाद अब बिहार सरकार में मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया है। 28 जनवरी को नीतीश कुमार और अन्य 8 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अभी तक मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ था। नई एनडीए सरकार गठन के छठे दिन जाकर मंत्रालयों का बंटवारा हुआ है। नीतीश कुमार ने गृह और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रखा है।

दोनों उपमुख्यमंत्रियों को मिले ये विभाग

एनडीए सरकार में दो उपमुख्यमंत्री हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सभी विभाग सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बीच बांटे गए हैं। सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्यकर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। विजय सिन्हा को कृषि और पथ निर्माण विभाग का जिम्मा दिया गया है। विजय चौधरी के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगी।

सूचना और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी विजय चौधरी को

वहीं इसके अलावा विजय चौधरी को जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन शिक्षा और सूचना और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही बिजेंद्र यादव को उर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी कोटा से मंत्री बने डॉक्टर प्रेम कुमार को सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, परवरण और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण