बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा घटना सीतामढ़ी से सामने आई है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक 15 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान ओमप्रकास कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय ओमप्रकाश सुप्पी थाना क्षेत्र स्थित नन्हकार सिमरदह गांव में मौजूद था, तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। उधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।