झंझारपुर(मधुबनी)। मधेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया है। एक आरोपी को पीड़ित परिवार के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के बयान पर मधेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना 29 अगस्त के रात की है।
30 अगस्त को पीड़िता ने पुलिस के समक्ष पर बयान दर्ज कराया। शनिवार को इस कांड के आरोपी अभय यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा है।पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।