नाबालिग को पहले पीटा फिर किया दुष्कर्म, झंडोत्तोलन के लिए स्कूल गई थी बच्ची

Rape VictimRape Victim

दुष्कर्म करने वाला गांव का ही एक 50 वर्षीय अधेड़ है. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों की भीड़ थाना के सामने जमा हो गई और थाना का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगी.

भोजपुर में नाबालिग से दुष्कर्म: वारदात की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और दुष्कर्म के आरोपी को धर दबोचा है. एसडीपीओ सदर-2 ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए पुलिस लेकर गई है. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शराब के नशे में था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

“पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शराब के नशे में था.”-रंजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ-2

नाबालिग झंडोत्तोलन के लिए गई थी स्कूल: बता दें कि स्कूल में झंडोत्तोलन करने गई बच्ची को आरोपी बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि वो स्कूल गई थी, तभी अधेड़ वहां आया और उसे गोद में लेकर घर चला गया. घर जाकर बच्ची की पिटाई की फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

“मैं झंडोत्तोलन करने स्कूल गई थी, तभी अधेड़ वहां आया और मुझे गोद में लेकर घर चला गया. घर ले जाकर उसने पहले मेरी पिटाई कर दी फिर दुष्कर्म किया.”-नाबालिग, पीड़िता

शर्मसार करने वाली है गणतंत्र दिवस पर ये घटना:स्थानीय लोगों की माने तो आज गणतंत्र दिवस के दिन इस तरह की घटना होना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. आज के दिन जहां पुलिस को अलर्ट रहना चाहिए तो वहीं आज के दिन दुष्कर्म की घटना होना बहुत ही दुखद बात है.

Related Post
Recent Posts
whatsapp