डुमरांव में चमत्कार जैसी घटना, मालगाड़ी के नीचे से सुरक्षित निकली युवती
लोग बोले – जाको राखे साईंयां मार सके न कोय
बक्सर के डुमरांव स्टेशन के पास हुआ हादसा, शिक्षिका बताई जा रही है युवती
जिले के डुमरांव में मंगलवार की सुबह एक चमत्कार जैसी घटना घटी, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग के पास एक युवती मालगाड़ी के नीचे से सुरक्षित निकल गई। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त की है, जब क्रॉसिंग बंद थी और वह युवती स्कूल जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती पटरी पार कर रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार से एक मालगाड़ी आती दिखी। घबराहट में उसे कुछ समझ नहीं आया और वह सीधे ट्रैक के बीच में लेट गई। देखते ही देखते पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। जैसे ही आखिरी डिब्बा पार हुआ, युवती खुद उठकर खड़ी हो गई और वहां से चली गई।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे मौके पर मौजूद एक युवक ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती ट्रैक पर लेटी है और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं।
फिलहाल युवती की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वह डुमरांव की ही एक स्कूल में शिक्षिका है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन राहत की बात यह है कि युवती पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों की जुबान पर एक ही बात है – “जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय।”