Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में स्मार्ट मीटर का कमाल:बिजली कंपनी को 1 हजार करोड़ से अधिक का मुनाफा

Screenshot 20231026 093838 Chrome

स्मार्ट प्रीपेड मीटर का असर बिजली कंपनी की आमदनी पर होने लगा है। गठन के बाद पहली बार मुनाफे में आई बिजली कंपनी मौजूदा वित्तीय वर्ष में भी बेहतर स्थिति में है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को लगभग एक हजार करोड़ की अधिक आमदनी हुई है। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो कंपनी को पिछली बार की तुलना में इस बार 15 फीसदी अधिक आमदनी हुई है। आमदनी की यही रफ्तार रही तो इस बार कंपनी को पिछली बार की तुलना में दो-ढाई हजार करोड़ से अधिक की आय हो सकती है।

कंपनी अधिकारियों के अनुसार विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी को अप्रैल से सितम्बर के बीच छह महीने में मात्र 6238.06 करोड़ की आमदनी हुई थी। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी को 7194.45 करोड़ की आमदनी हुई है। विगत वित्तीय वर्ष से यह 956 करोड़ 39 लाख अधिक है। आमदनी के मामले में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तुलना में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की स्थिति बेहतर है। हालांकि साउथ बिहार में 17 जिले तो नॉर्थ बिहार में 21 जिले हैं। उपभोक्ताओं के मामले में भी नॉर्थ बिहार साउथ बिहार से आगे है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading