चमत्कारी कुआं! इसका खौलता पानी है ठंडा, नहाने से दूर होता है हड्डी का रोग, जानिए रहस्य

GridArt 20230917 110303933

बिहार के भागलपुर में एक ऐसी घटना घटी, जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हैं. हम सभी ने अपने घर में पानी को उबलते देखा है, जो उबालने के बाद वह काफी गर्म होता है. लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह पानी भी पूरी तरीके से उबल रहा है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि यह उबलता हुआ पानी फ्रिज के पानी की तरह ठंडा है. जी हां, दरअसल, भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के हरचंडी में 20 वर्ष से सूखे हुए कुएं में अचानक से पानी आने लगा. यही नहींं, यह पानी पूरी तरीके से उबलने लगा. और इसे पीने से कई लोगों को चमत्कारी लाभ भी हुआ है।

उबलते हुए पानी को देख लोग पहले डर रहे थे. लेकिन जब पानी को बाल्टी में निकाला और उसको जब छुआ तो पानी काफी ठंडा निकला. उसके बाद लोगों को लगा कि यह गैस है. लेकिन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवानन्द ने पानी के टीडीएस को जब मापा तो उन्होंने बताया कि यह पानी पीने लायक है. इसके साथ ही जांच में एक डॉक्टर मनोज कुमार भी शामिल थे. दोनों ने बताया कि यह पानी तो पीने योग्य है. उसके बाद उस कुएं पर भीड़ उमड़ पड़ी. लोग पानी पी भी रहे थे और भरकर घर भी ले जा रहे थे।

पानी से हड्डी का दर्द होता है खत्म

वहीं गांव की एक महिला नाम सुनैना देवी जो हड्डी रोग से ग्रसित थी, जब उसने उस पानी को पिया और उससे स्नान किया तो वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गई. महिला ने बताया कि पहले उन्हें बैठने-उठने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन, अब पूरी तरीके से ठीक हो गई हैं. अब वह अच्छे से उठने-बैठने लगी हैं. जिसके बाद यह और भी चमत्कारी लगने लगा. इस पानी को लेकर लोगों की आस्था और भी जगने लगी. धीरे-धीरे लोग कुएं पर पहुंचने लगे और स्नान कर पानी पीने के लिए लेकर जाने लगे. वहीं केमेस्ट्री के प्रोफेसर एके झा ने बताया कि पानी में केमिकल भी हो सकता है।

70 वर्ष पुराना है कुआं

ग्रामीणों ने बताया कि यह कुआं 70 साल पुराना है. यहां आसपास करीब 7 कुंए हैं, लेकिन किसी में भी पानी नहीं है. सिर्फ इसी कुएं में पानी है. यहां पानी का लेयर करीब 90 फिट पर है, लेकिन मात्र 30 फिट पर पानी निकल रहा है. कुछ लोग इसे दैविक चमत्कार भी मान रहे हैं।

उबलते पानी पर पड़ी लोगों की नजर

यह पानी पूरी तरीके से उबलने लगा. अचानक से गांव के एक व्यक्ति की नजर पड़ी, जिसके बाद पूरे गांव में इस कुएं के बारे में बाताया गया. कुछ लोगों को पहले विश्वास नहीं हुआ. लेकिन लोगों ने जब देखा तो वो अचंभित रह गए. ग्रामीण सुनील सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले भी पानी यहां पानी आया था, लेकिन फिर पूरी तरीके से सुख भी गया था. अब फिर से इसमें पानी आया और उबलने लगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts