बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं. लेकिन कई सारे कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में कम समय काम करने के बाद भी फिल्मों में अच्छा नाम कमा लिया है. जबकी कुछ कलाकारों को नाम कमाने के लिए लंबे ब्रेक का इंतजार करना पड़ा. ऐसा ही एक नाम है ईशा तलवार, ईशा तलवार ने टीवी में काम किया. फिल्में की. कई सारे विज्ञापन किए. लेकिन उन्हें भी नाम कमाने के लिए ओटीटी के दौर का इंतजार करना पड़ा. लेकिन चाहे जो भी दौर हो. ईशा तलवार हमेशा एक शख्स को अपनी सफलता का श्रेय देती हैं. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस हैं.
ईशा तलवार ने एक कोरियोग्राफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टेरेंस से ही सीखा और खुद को एक्सप्लोर करना शुरू किया. वे कई दफा एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे नाम कमाया. साल 2010 में ‘रिश्ते’ नाम के सीरियल से उन्होंने अपना करियर शुरू किया. इससे पहले वे ऋतिक रोशन के साथ एक बड़े ऐड में काम कर चुकी थीं. एक्ट्रेस ने इसके बाद साउथ फिल्म से अपना डेब्यू किया. इस फिल्म में वे थट्टथिन मरायात्थु नाम की फिल्म में काम किया. अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने तगड़ा भैकाल काट दिया. एक्ट्रेस की फिल्म को काफी पसंद किया गया. यही नहीं इस फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते थे.
ऋषि कपूर-सलमान खान की फिल्म में दिखीं
ईशा तलवार ने इसके बाद बॉलीवुड की ओर अपना रुख किया. बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने बढ़िया काम किया. उन्होंने करीब 4 साल फिल्मों में काम करने के बाद ही बॉलीवुड में भी हल्ला बोल दिया. उनके बॉलीवुड डेब्यू को बहुत पसंद किया गया. वे ट्यूबलाइट फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस श्रीमान नमकीन, गिन्नी वेड्स सनी और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी मिली मिर्जापुर से. इस सीरीज में उनके कैरेक्टर का अंदाज एकदम अलग था. और उनका स्वैग भी फैंस को पसंद आया. ऐसे ही वे मिर्जापुर सीरीज की सीएम साहिबा के तौर पर प्रचलित हो गईं.
मिर्जापुर में कैसा रहा रोल?
इस सीरीज का पहला पार्ट इंट्रोडक्ट्री था. इसमें वे एक बड़े पॉलिटिशियन की बेटी बनने के साथ ही एक मुन्ना भाई की वाइफ थीं. इस वजह से ही उनका कैरेक्टर ज्यादा हाइलाइट हुआ. जबकी दूसरे पार्ट में तो इस कैरेक्टर को और भी बल मिला. अब वे इस सीरीज का एक जरूरी हिस्सा हो गई हैं और बहुत जरूरी है कि मिर्जापुर 3 में उनका किरदार और भी शसक्त हो सकता है. फिलहाल एक्ट्रेस अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं.