पाटलिपुत्र में मीसा भारती का चला जादू, रामकृपाल यादव को चटायी धूल, कहा ये मेरी नहीं जनता की जीत हुई

ram kripal yadav and misa bharti

पटना के पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती की जीत हुई है। दो बार से सांसद रहे रामकृपाल यादव को लालू प्रसाद की बड़ी बेटी ने हरा दिया है।

पाटलिपुत्र में मीसा भारती ने कर दिया करिश्मा

पाटलिपुत्र सीट पर विजयी पताका फहराने के बाद मीसा भारती खूब गरजीं और कहा कि ये मेरी नहीं बल्कि पाटलिपुत्र की जनता की जीत है। इसके साथ ही ये आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जीत है। इस जीत के लिए मैं अपनी क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं। पाटलिपुत्र की जनता ने मेरे ऊपर एक ऋण चढ़ा दिया है, जिसे शायद मैं जिंदगी भर नहीं चुका पाऊंगी।

इसके साथ ही मीसा भारती ने पाटलिपुत्र की जनता को ये विश्वास दिलाया है कि मैं हमेशा उनकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी। देश में अब I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जिन मुद्दों के साथ हम चुनाव में गये थे, उसे हमारी आने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार पूरा करेगी।

मीसा भारती ने कहा कि रोजगार देश का मुद्दा था और जनता इस मुद्दे से खुद को कनेक्ट कर पायी। बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। वे बिहार की जनता के साथ वादा करके जाते हैं और 10 वर्षों तक उन्हें ध्यान नहीं आता है।

उन्होंने कहा कि कमर में तकलीफ होने के बावजूद तेजस्वी यादव ने 251 सभाएं की, जो दर्शाता है कि वे बिहार की जनता के बारे में कितना सोचते हैं। तेजस्वी की सभाओं की वजह से महागठबंधन और I.N.D.I.A अलायंस को काफी मदद मिली।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.