बिहार के मॉल में बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, चार लाख कैश लूटकर हुए फरार

IMG 7665 jpeg

नालंदा के एक मॉल में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है। बदमाशों की इस करतूत का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। रविवार की शाम दो दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने मॉल के अंदर घुसकर उत्पात मचाया और करीब 4 लाख नगद रुपये लेकर फरार हो गए। सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर स्थित बी 2 हॉलसेल मॉल की है।

मॉल संचालक वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अपने दो बेटों प्रियांशु राज और आलोक राज के साथ मॉल में काम कर रहे थे। इसी दौरान दो दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने कपड़ा एक्सचेंज करने के बहाने मॉल के अंदर घुसकर बकझक करना शुरू कर दिया।

दुकानदार ने जब कपड़ा एक्सचेंज करने से मना कर दिया तो असामाजिक तत्वों ने मॉल मालिक एवं उनके दो पुत्रों के साथ मारपीट का जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने दुकान में रखें 4 लाख रुपए भी लूट कर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।

सोहसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी हुई है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे कि इन दिनों एसपी के निर्देश पर रात्रि गश्ती के दौरान प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है बावजूद इसके असामाजिक तत्व के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।