बारिश में मनचलों ने लड़की को किया परेशान, इंस्पेक्टर समेत पूरी पुलिस चौकी पर गिरी गाज

GridArt 20240801 180246765

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जमकर बारिश हुई थी, जिससे गोमती नगर में जलभराव हो गया था। मनचलों ने जलभराव में फंसे वाहन चालकों पर पानी फेंका और एक लड़की से अभद्रता की। इस मामले को लेकर योगी सरकार सख्त है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने कई अफसरों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और गोतमी नगर थाने के इंस्पेक्टर समेत पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया।

हटाए गए कई पुलिस अफसर

बारिश में मनचलों ने लड़की को परेशान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया। सरकार ने डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी और एसीपी गोमतीनगर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। साथ ही गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर, समतामूलक चौकी इंचार्ज समेत चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अबतक 4 मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

10 मनचलों की हुई पहचान

इस मामले में पुलिस ने 10 मनचलों की पहचान की है। बाकी 6 आरोपियों की तलाश में 3 टीमें गठित की गई हैं, जोकि लगातार दबिश दे रही हैं। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और फिर कर्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2), 3(5), 272, 285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने) बीएनएस 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि लखनऊ में बुधवार को हुई बारिश के बाद ताज होटल के पास पानी भर गया था। इस दौरान कई मनचले हुड़दंग करने पहुंच गए। एक लड़की अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी। मनचलों ने बाइक को घेर लिया और लड़की पर पानी फेंकने लगे, जिससे गाड़ी गिर गई। फिर आरोपी पानी में गिरी लड़की को हाथ लगाने लगे, जिससे वह काफी घबरा गई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी सरकार और लखनऊ पुलिस की किरकिरी हुई।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts