Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महिला के साथ बदमाशों ने किया लूटपाट, चलते ऑटो रिक्शा से आईफोन लूटा; जानें पूरा मामला

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023
GridArt 20231118 160323606 scaled

दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला के साथ चलते ऑटो में लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने न केवल महिला का आईफोन लूटा बल्कि इस छीना-झपटी में महिला ऑटो से नीचे भी गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की पहचान महागुन माईवुड्स सोसाइटी की निवासी ज्योति मौर्या के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

बिसरख थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने चलते ऑटो रिक्शा से एक महिला का कीमती आईफोन लूट लिया और इस दौरान महिला वाहन से गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन-2) सुनीति ने बताया कि महागुन माईवुड्स सोसाइटी की निवासी ज्योति मौर्या 13 नवंबर को ऑटो में सवार होकर कहीं जा रही थीं, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनसे उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया।

महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया

उन्होंने बताया कि छीना-झपटी के दौरान महिला ऑटो रिक्शा से गिर गई, और उसे गंभीर चोट आई हैं और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *