पीरपैंती।शनिवार देर रात परशुरामपुर दियारा से बारात से लौट रहे विपिन कुमार, उनके भाई सचिन और चाचा रौशन पर बदमाशों ने हमला कर बाइक और मोबाइल लूट लिए। घटना सिंघिया नाला पुल से करीब 100 मीटर पहले हुई। पांच-छह बदमाशों ने बांस-लाठी से रास्ता घेरकर बाइक रोक ली और मारपीट कर विपिन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बदमाश उनकी बाइक और दो मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
वहीं, रास्ते से गुजर रहे टोपरा निवासी मिथिलेश कुमार को भी बदमाशों ने रोककर जख्मी कर दिया और उनका मोबाइल भी लूट लिया, हालांकि उनकी बाइक छोड़ दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
विपिन के चाचा सुनील मंडल ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है और रविवार को भी बाइक और मोबाइल की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान जारी रहा।
ग्रामीणों में दहशत, रात में गश्त बढ़ाने की मांग
लंबे समय बाद दियारा क्षेत्र में हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने सिंघिया नाला और पीरपैंती स्टेशन-बाजार मार्ग पर रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
कुछ दिन पहले भी हुई थी लूट की घटना
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व दुलदुलिया मोड़ के पास भी रामाशंकर मंडल से बदमाशों ने गोली चलाकर बाइक लूट ली थी।
एसडीपीओ ने दी जानकारी
कहलगांव के एसडीपीओ डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में छापेमारी और तकनीकी जांच तेजी से जारी है।