Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुजफ्फरपुर में बैंक पीओ पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

GridArt 20240614 171318706

बिहार के मुजफ्फरपुर में देर रात अपराधियों ने बैंक पीओ को गोली मार दी है. वो अपनी कार से उतर रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली बैंक पीओ के जांघ में लगी है. परिजनों ने उन्हे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला जिले के साहेबगंज स्थित गौड़ा पंचायत के महदेइया मठ के पास का है।

बैंक पीओ को अपराधियों ने मारी तीन गोली: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी साहेबगंज थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. घायल की पहचान इलाके के ही संजय कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार के रूप में हुई है. उन्हें दरवाजे पर कार से उतरते ही गोली मार दी गई. इस घटना को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. निखिल को तीन गोली मारी गई, जिसमें एक गोली बाएं जांघ में लगी है।

जख्मी का चल रहा इलाज: गोलियों की आवाज सुनकर सरैया चौक पर हार्डवेयर की दुकान किए निखिल के पिता संजय कुमार सिंह भी भाग कर दरवाजे पर आए. जिसके बाद नई कार से जख्मी पुत्र को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पिता संजय ने बताया कि उनका और उनके पुत्र की किसी से दुश्मनी नहीं है. उधर, थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि “घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच की जा रही है.”

“करीब 6 माह पूर्व एक्सिस बैंक बेंगलुरू में पीओ के पद पर निखिल की नियुक्ति हुई है. पिछले 25 मई को मतदान के दिन शाम में वो गांव आया और उसने नई कार खरीदी है. वो कार चलाना सीख रहा था और दरवाजे पर गाड़ी लगाकर जैसे ही उतरा, अपराधियों ने गोली मार दी.”-संजय कुमार सिंह, जख्मी के पिता


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading