बिहार के शेखपुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने महज तीन दिन पहले नयी कार खरीदी थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने उसकी कार को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी धू-धू कर जल गयी। इसके बाद कार मालिक को जब इसकी भनक लगी तो अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी जबतक पहुंची कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी के अनुसार, जमालपुर मुहल्ले में घर के आगे सड़क पर खड़ी नई कार में शरारती तत्वों ने रात में आग दी। जिससे नई कार धू धू कर जलते हुए राख में तब्दील हो गई। घटना की जानकारी जब कार मालिक को मिली तो उसने अग्निशमन केंद्र को आग पर काबू पाने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था।
बताया जा रहा है कि जमालपुर मुहल्ले के शेखर कुमार ने मात्र तीन दिन पहले नई कार खरीदी थी। उसने 12 लाख रुपए में यह कार खरीदी थी। लेकिन तीन दिन बाद ही इस नई कार को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।