जमुई में बदमाशों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, छिनतई का विरोध करना पड़ गया महंगा

584e28f7153b7e41dbfab3bb45c60cb81698944173410169 original e1698955517175

जमुई ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत 45 वर्षीय वेद प्रकाश रेणुका को बैंक से संग्रामपुर घर वापसी के क्रम में गुरुवार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. यह घटना तकरीबन शाम सात बजे की है, जब नकाबपोश अपराधियों ने बेलहर संग्रामपुर के पास असिस्टेंट मैनेजर से छिनतई करना चाहा. इस दौरान अपराधियों का विरोध करना वेद प्रकाश रेणुका को महंगा पड़ा. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

घायल असिस्टेंट मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गोली लगने के बाद घायल असिस्टेंट मैनेजर को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया. जिनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. गौरतलब है कि घटना होने के बाद वेद प्रकाश रेणुका ने घायल अवस्था में ही अपने मोबाइल से स्थानीय किसी व्यक्ति को फोन किया और उसे बुलाया, जब तक लोग आते तब तक उनकी स्थिति बिगड़ चुकी थी. आनन फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

तहसीलदारी का भी करते थे काम

बताया जा रहा है कि मैनेजर वेद प्रकाश प्रत्येक दिन अपने बैंक जमुई से घर वापस आया करते थे और आने के क्रम में अपने ग्राहकों से तहसीलदारी भी किया करते थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले से घटना को अंजाम देने को प्लान बना रखा था. वहीं, इस घटना को लेकर उनके साथी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई है. स्थिति काफी नाजुक है. अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है. अपराधियों ने सिर में गोली मारी है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.