तेजस्वी से तिगुना फायदा दिलवाएंगे मिश्रा, पिछले बार अदाणी तो इस बार सांघवी ने लाई निवेश की बारिश
लंबे समय से नए उद्योग-धंधों के लिए तरस रहे बिहार के अब दिन पिरने लगे हैं। अब बिहार में बड़े कारोबारियों का आना-जाना तेज हो गया है। उद्योग विभाग के तरफ से पिछले साल शुरू हुआ बिहार बिजनेस कनेक्ट (ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट) के जरिए राज्य में निवेश की बरसात हो रही है। 2023 में 13-14 दिसंबर को दो दिन के निवेशक सम्मेलन में 50,530 करोड़ के निवेश के करार हुए थे तो बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 19 और 20 दिसंबर को 1,80,889 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के एमओयू साइन हुए हैं। इसका मतलब साफ़ है कि महज एक साल में तीन गुना से ज्यादा निवेश बिहार ने खींच लिया।
दरअसल, पिछले साल यानी 2023 में अदाणी समूह के प्रणव अदाणी ने निवेशक सम्मेलन में बिहार में कंपनी का निवेश 850 करोड़ से बढ़ाकर 8700 करोड़ करने का ऐलान किया था। अब इस साल सन पेट्रोकेमिकल्स के दिलीप संघानी ने 36700 करोड़ के निवेश का करार किया है। राज्य उद्योग विभाग के साथ इस करार के तहत कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भारी निवेश करेगी जिससे राज्य में 30 हजार रोजगार भी पैदा होंगे। सरकार ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया है।
दिलीप सांघवी मशहूर कंपनी सन फार्मा के मालिक हैं और फॉर्ब्स अरबपति लिस्ट 2024 में देश के सबसे अमीर पांचवें आदमी हैं। उनके ऊपर मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, सावित्री जिंदल और शिव नादर हैं। बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान सबसे ज्यादा निवेश का करार रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में हुआ है। इस सेक्टर में 90 हजार करोड़ का निवेश होने की उम्मीद है।
वहीं, प्रणव अदाणी इस साल भी आए और 20 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी बिहार में एक बिजली प्लांट भी लगाएगी। अदाणी के निवेश से 20 हजार रोजगार पैदा होंगे। पटना में दो दिन तक चले निवेशक मीट के दौरान 427 कंपनियों ने 1,80,889 करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया है। तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ सके सीएम नीतीश कुमार का संदेश उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पढ़कर सुनाया। नीतीश कुमार ने कहा कि औद्योगिक विकास का जो माहौल बिहार में बना है, उसका ज्यादा-से-ज्यादा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। निवेशकों को हर तरह की सुविधा-सहयोग सरकार देगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.