मिथिला की बेटी और बिहार की लाडली निगम झा ने जीता मिस दार्जिलिंग का ताज़, मधुबनी की रहने वाली है

GridArt 20230806 132534595

बिहार की बेटी और मिथिला की लाडली निगम झा दार्जिलिंग का ताज जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है. वह बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड की रहने वाली हैं. उनके गांव का नाम देपूरा है. निगम झा एसएसबी अर्थात सीमा सशस्त्र बल indo-nepal बॉर्डर पर कार्यरत हैं. निगम झा के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही काफी मेधावी छात्र रही है. पेंटिंग के साथ-साथ सिंगिंग उनकी हॉबी है. बाल कलाकार के रूप में उन्होंने अभिनय भी किया है।

निगम झा को लेकर सोशल मीडिया में बधाइयों का तांता लगा हुआ है… बधाई देने वालों का कहना है कि…मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी प्रखंड के देपुरा ग्राम निवासी पिता आदरणीय श्री अरुण कुमार झा जी, माता स्व. कुशुमिता देवी की सुपुत्री ‘निगम झा’ को “फॉरएवर स्टार इंडिया”

की ओर से आयोजित ‘मिस दार्जिलिंग’ ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस दार्जिलिंग चुना गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.