झारखंड में पहले चरण के मतदान के बाद अब दुसरे फेज की वोटिंग होनी है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अब वोटरों को रिझाने का अंतिम प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र में सत्ता पर काबिज पार्टी भाजपा आज अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है। बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह और मिथुन चक्रवर्ती आज झारखंड दौरे पर हैं। वे कई जिलों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे। इसके अलावा हिमंता बिस्वा सरमा भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री सह बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को झारखंड में चुनावी सभाएं करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। अमित शाह दुमका, मधुपुर और धनवार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि हिमंता बिस्वा सरमा की चुनावी सभाएं जामताड़ा, धनबाद और बोकारो में हैं। मिथुन चक्रवर्ती जामताड़ा और दुमका में सभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दुमका, मधुपुर और धनवार में जनसभा करेंगे। 16 नवंबर को दुमका जिले के गांधी मैदान में सुबह 11:15 बजे से उनकी जनसभा है। दोपहर 01 बजे से देवघर जिले के मधुपुर के बुढ़ई मैदान में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। गिरिडीह जिले के धनवार के डोरंडा मैदान में दोपहर 2:30 बजे से वे चुनावी सभा करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
इधर, अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती 16 नवंबर को नाला और रानेश्वर में जनसभा करेंगे। मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को जामताड़ा जिले के नाला के नूतनडीह मैदान में सुबह 11 से जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे से दुमका जिले के रानेश्वर स्थित रानेश्वर हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।
जबकि, असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा आज शनिवार को (16 नवंबर) को जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और बाघमारा में जनसभा करेंगे। वे बोकारो में रोड शो करेंगे। हिमंता बिस्वा सरमा सुबह 10:30 बजे से जामताड़ा के मोहनपुर मैदान में जनसभा करेंगे। दोपहर 12 बजे से धनबाद के कोयला नगर नेहरू कॉम्प्लेक्स मैदान में जनसभा करेंगे। दोपहर 1:30 बजे से बोकारो जिले के जैनामोड़ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:30 बजे से बाघमारा के कतरास नदी किनारे मैदान में जनसभा करेंगे। शाम 05 बजे बोकारो विधानसभा क्षेत्र के चास चेक पोस्ट से जोधाडीह मोड़ तक रोड शो करेंगे।