झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले चरण का चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है और 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हैरान करने वाला है।
दरअसल, बॉलीवुट के दिग्गज अभिनेता और बंगाल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती धनबाद के निरसा विधानसबा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। चुनावी सभा में पहुचे मिथुन के साथ यहां बड़ा खेला हो गया। भीड़ में मौजूद पॉकेटमारों ने मिथुन का पर्स उड़ा लिया।
जब मिथुन को उनका पर्स चोरी होने का पता चला तो उन्होंने वहां मौजूद बीजेपी नेताओं को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मंच से ही बीजेपी के नेता लोगों से मिथुन का पर्स लौटाने की अपील करने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंच पर मौजूद बीजेपी नेता यह कहते दिख रहे हैं कि जिस किसी ने भी मिथुन दा का पर्स लिया है वह उन्हें वापस लौटा दे। बीजेपी नेता कहते दिख रहे हैं कि आपसे आग्रह है कि जिस किसी ने भी मिथुन दा का पर्स लिया हो कृपया आप आकर के मिथुन दा का पर्स लौटा दीजिए। वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।