आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक बरी
भागलपुर :चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने कहलगांव के विधायक पवन यादव को बरी कर दिया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें सोमवार को हुई सुनवाई में बरी किया। 2010 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। पूर्व में कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।