Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रेल राज्य मंत्री पर मानहानि करेगी कांग्रेस ! राहुल गांधी को आतंकी बताए जाने पर भड़के भागलपुर विधायक अजीत शर्मा

ByKumar Aditya

सितम्बर 15, 2024
Ajeet Sharma bgp scaled

भागलपुर दौरे पर आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद भागलपुर के राजनीतिक तापमान में वृद्धि हो गई है।

इसको लेकर भागलपुर के कांग्रेस पार्टी के नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा की जिस तरह केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के ऊपर विवादित टिप्पणी किए हैं। इसका घोर निंदा करते हैं। मंत्री को समूचे देश के सामने पहले माफी मांगना चाहिए। मंत्री को यह भी पता नहीं है कि देश को आजाद करने में राहुल गांधी के परिवार का बहुत बड़ा हाथ है।

हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि जिस तरह से मंत्री ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।