Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने मध्य विद्यालय मिर्जापुर में नये भवन का किया उद्घाटन

ByKumar Aditya

सितम्बर 2, 2024
Screenshot 20240902 170158 WhatsApp scaled

भागलपुर : सुलतानगंज मध्य विद्यालय मिर्जापुर में पांच लाख छियालीस हजार छ: सौ रूपये की लागत से नये भवन का उद्घाटन विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल एनडीए कार्यकर्ता के साथ नारियल फोडकर किया। इस मौके पर विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने तीन महिलाएं एक युवक को भी सदस्यता ग्रहण कराया गया।

जिसमें सदस्यता ग्रहण में नवादा गाँव की रहनेवाली विजेता दीप लक्षमी,पुनिता कुमारी, सविता देवी, और शिवनंदनपुर के रहनेवाले बिहारी कुमार शामिल हैं। इस मौके पर विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि विघालय में बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानी होने पर मुख्यमंत्री योजना के तहत विधायक फंड से नये भवन उदघाटन किया गया, जो विघालय सभी बच्चों ने ताली बजाकर विधायक जी का भव्य स्वागत किया।

इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता विजय सिंह, सदानंद सिंह, पवन केसान, संजय चौधरी, मो. नाहेद, पप्पू पाड़े, रुबी देवी, नीलम देवी, रिना कुमारी, नीरज कुमार सहित इत्यादि एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।