जमुई में मनरेगा घोटाला! बिना काम कराए ही निकाले 14 लाख रुपए, DDC ने दिए विस्तृत जांच के निर्देश

IMG 1056IMG 1056

बिहार के जमुई (Jamui) जिले में मनरेगा घोटाले (MNREGA Scam) का मामला सामने आया है, जहां वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिना काम कराए ही लाखों रुपए की निकासी कर ली गई। यह धोखाधड़ी आहर-पईन की मरम्मत के नाम पर की गई है। इस घोटाले का खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने किया है। वहीं इस मामले में डीडीसी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, मामला जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा पंचायत का है। बताया जा रहा है कि हथियावर गांव में ठकुराइन आहर के बांध की मरम्मत के नाम पर 6 लाख रुपए और ककनी पईन की खुदाई व जीर्णोद्धार के लिए 8 लाख रुपए निकाल लिए गए, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीण के अनुसार, सहुआ आहार से रंगों आहार तक पाइन की मरम्मत का काम भी नहीं हुआ, जबकि 12 लाख की योजना में से 8 लाख रुपए निकाल लिए गए।

आरटीआई कार्यकर्ता कुंदन कुमार का कहना है कि पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। वहीं प्रभारी डीडीसी बीरेंद्र कुमार ने मनरेगा के पीओ को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Post
Recent Posts
whatsapp