मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस, सिर में मारी गई थी गोली, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोला एक और राज

GridArt 20240115 161406305

मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पाहुजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उन्हें बहुत नजदीक से गोली मारी गई थी. डॉक्टरों को पोस्टमॉर्टम के समय उसके सिर से एक गोली भी मिली है. हरियाणा के हिसार स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डॉ.मोहन सिंह की अगुवाई में 4 डॉक्टरों ने पाहुजा का पोस्टमॉर्टम किया था, जिसके बाद शव पाहुजा के परिवार को सौंप दिया गया.

कब हुई थी Divya Pahuja की हत्या?

पाहुजा (27) की गुरुग्राम में 2 जनवरी को हत्या कर दी गई थी और इसका आरोप सिटी पॉइंट होटल के मालिक अभिजीत सिंह (56) पर है. मर्डर के 11 दिन बाद शनिवार (13 जनवरी) को उनकी लाश सूबे के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक नहर में मिली थी. पुलिस के अनुसार, सिंह ने बताया था किया कि पाहुजा उसे वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी. यही वजह थी कि उसने उसकी हत्या कराई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह सिंह के बयान को क्रॉसचेक कर रही है और आगे की जांच जारी है.

मर्डर केस में 5 धराए, एक संदिग्ध है फरार

पुलिस इस केस में खबर लिखे जाने तक 5 गिरफ्तारियां कर चुकी है. धरे गए लोगों में सिंह के अलावा हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा फोगट और बलराज गिल हैं. वैसे, रवि बंगा नाम का संदिग्ध फिलहाल फरार है. उस पर दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यू कार में ले जाने में मदद करने का आरोप है.

Sandeep Gadoli के फर्जी एनकाउंटर में हुई थी जेल

मॉडल पाहुजा मुंबई में एक्स-बॉयफ्रेंड संदीप गाडोली के फर्जी एनकाउंटर की साजिश के आरोप में 7 साल से अधिक समय तक जेल में रही थीं. गाडोली की मां की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने हरियाणा पुलिस के पांच स्टाफ, पाहुजा, मॉडल की मां और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने जुलाई 2023 में पाहुजा को जमानत दे दी थी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.