‘मोदी और नीतीश इसका दोष भी…’ बिहार में 15 दिन में 12 पुल ढहने पर लालू और तेजस्वी का हमला

GridArt 20240704 155951439

बिहार में पुल ढहने या फिर उसके पिलर गिरने की खबरें लगातार आ रही हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. पुल ध्वस्त होने को लेकर अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लालू यादव ने एक पोस्ट किया. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पुल गिरने को लेकर सरकार पर हमलावर हैं।

लालू यादव ने क्या कहा: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार में 15 दिन में 12 पुल ढहने को लेकर प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार पर हमला किया है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट करते हुए कहा है कि “15 दिन में 12 पुल गिर चुके हैं. पुलियों का कोई हिसाब-किताब नहीं है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे. कल एक ही दिन में 5 पुल ढहे।

‘3 जुलाई को ही अकेले 5 पुल गिरे’-तेजस्वी: वहीं तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए गिरते पुलों को लेकर सरकार पर हमला किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि चार जुलाई यानी कि आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा. कल तीन जुलाई को ही अकेले पांच पुल गिरे. 18 जून से लेकर अभी तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं।

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खामोश एवं निरुत्तर हैं. सोच रहे है कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें? सदैव भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज, गुड गवर्नेंस इत्यादि पर राग अलपा दूसरों में गुण दोष के खोजकर्ता, कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता, उन्नत कोटि के उत्कृष्ट पत्रकार सह पक्षकार तथा उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अंतरात्मा का गला घोंट इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी की चादर ओढ़ सदाचारी बन चुके है.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

सिवान और छपरा में कल गिरे थे पुल: बता दें कि बुधवार को सिवान के महाराजगंज और छपरा में भी पुल गिरने की घटना हुई. छपरा के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार ढोढ़नाथ मंदिर के पास नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया. वहीं सिवन में एक पुलिस महाराजगंज के देवरिया पंचायत में ढह गया. यह धमही नदी पर बना था. वहीं महाराजगंज प्रखंड के ही नौतन सिकंदरपुर गांव के पास पुल ध्वस्त हुए, जो गंडक नदी पर बना था।

कहां-कहां गिरे पुल?: आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में बिहार में 12 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. अररिया में 18 जून को निर्माणाधीन पुल गिरा था. 22 जून को सिवान में पुल गिरने का मामला सामने आया. 23 जून को मोतिहारी में और किशनगंज में 27 जून को पुल गिरने की घटना सामने आई. वहीं, 28 जून को मधुबनी में भी पुल गिरने की घटना सामने आई और 30 जून को किशनगंज में ठाकुरगंज के पथरिया पंचायत स्थित खोशी डांगी गांव में स्थित एक पुल का पिलर ध्वस्त हो गया. बता दें कि सारण के बनियापुर में भी आज एक पुल ढह गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.