केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश किया हैं। इस बार के बजट में हर राज्य को कुछ न कुछ उपहार दिया गया है। लेकिन बिहार को सबसे अधिक गिफ्ट दिया गया है। बिहार के लिए यह चुनावी साल है। ऐसे में बिहार को हरेक पहलु पर मदद की गई है। रेल से लेकर शिक्षा हर जगह कुछ न कुछ फायदे दिए गए हैं।
केन्द्रीय बजट में बिहार में अमृत भारत, वंदे भारत ट्रेनों व इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 2025-2026 रेल बजट में राज्य को 8 वंदे भारत और 400 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। वहीं, पटना को दो अमृत भारत और 4 वंदे भारत ट्रेनें मिलने की उम्मीद हैं। यहां से 150 नई इलेक्ट्रिक बसों का भी परिचालन किया जाएगा।
परिवहन विभाग के अधिकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार ईवी को प्रमोट कर रही है। बस, चार्जिंग स्टेशन और डीपो निर्माण करने के लिए भी बजट में राशि मिलेगी। पटना में बसों का परिचालन 150 किमी. के दायरे में किया जाएगा। इससे हर दिन करीब 12 हजार यात्री सफर सकेंगे। इसके अलावे पीएम ई-बस योजना के तहत पूर्णिया, गया, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और दरभंगा को 50-50 बसें मिलेंगी। इसके लिए केन्द्रीय बजट में राशि दी गई है।
इलेक्ट्रिक बसों की खासियत कि बात करें तो इन बसों को जीपीएस से ट्रैक किया जाएगा। खतरे की स्थिति में अलार्म बजेगा। इन बसों सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। इनमें एसी की सुविधा होगी और महिलाओं के लिए खास सुरक्षा होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इन बसों का किराया कम होगा। इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन फुलवारी शरीफ परिवहन परिसर से किया जाएगा। आम बसों की तुलना में यात्रियों को इसमें कम किराया देना होगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई बसों के आने के बाद रूट का आकलन किया जाएगा और जरूरत के अनुसार बसों की संख्या तय की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.