कभी पंचर बनाते थे ये केंद्रीय मंत्री, आज मोदी सरकार में ली शपथ

images 81

नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी ने भी शपथ ली है. बिहार की बात करें तो ललन सिंह, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह और चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया है. एक ऐसे नेता ने भी मंत्री पद की शपथ ली है जो कभी पंचर बनाते थे. सादगी ऐसी कि आज भी स्कूटर पर सवार होकर निकल जाते हैं.
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के बड़े नेता और 8 बार के सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने भी मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. खटीक टीकमगढ़ से भाजपा के सांसद हैं. वे अपनी सादगी की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन्होंने इस बार के चुनाव में कांग्रेस के पंकज अहिरवार को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया. वीरेंद्र कुमार खटीक को तीसरी बार मंत्री बनाया गया है. पहली बार 2017 में खटीक पीएम मोदी कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री और 2021 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया था।

वीरेंद्र कुमार खटीक आज भी अपने पुराने और संघर्ष के दिनों के स्कूटर पर सवार होकर क्षेत्र में आम जनता का हाल जानने निकल जाते हैं. शायद यही वजह है कि 1996 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे वीरेंद्र कुमार खटीक ने आज तक पीछे मुडकर नहीं देखा है. लगातार चुनाव जीत रहे हैं.