मोदी-नीतीश की सरकार अम्बेडकर के सपनों को कर रही साकार, 22 योजनाएं लागू : सम्राट चौधरी

GridArt 20231216 225351229GridArt 20231216 225351229

पटना, 27 अप्रैल 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल दलित महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए 22 प्रकार की योजनाएं लागू कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि दलित समाज के लिए चलाई जा रही इन योजनाओं के तहत 80% दलित परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिससे उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

दलित छात्रों को बढ़ी छात्रवृत्ति और छात्रावास निर्माण

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस वर्ष के बजट में दलित छात्रों की छात्रवृत्ति राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये मासिक कर दिया गया है। साथ ही, सभी 38 जिलों में सावित्री बाई फुले छात्रावास बनवाने का निर्णय लिया गया है, जिससे दलित विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलेंगे।

पंचायतों में पहली बार दलितों को मिला आरक्षण

चौधरी ने जोर देकर कहा कि बिहार की पंचायतों में दलितों को पहली बार आरक्षण देने का कार्य एनडीए सरकार ने किया। उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2001 में राजद सरकार ने बिना आरक्षण के पंचायत चुनाव कराए थे, जबकि उस समय के मुख्यमंत्री स्वयं को दलित-पिछड़ा समाज का मसीहा कहते थे।

कांग्रेस पर साधा निशाना

उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने बाबा साहब का अपमान किया था, उन्हें लोकसभा चुनाव में हराने की साजिश रची थी और आरक्षण के विरोध में तत्कालीन मुख्यमंत्रियों से पत्र लिखवाए थे। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक हमेशा आरक्षण का विरोध किया है।

whatsapp