झंझारपुर (मधुबनी)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार की धरती से आतंक के आकाओं को कड़ा संदेश दिया है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर झंझारपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
पूरे देश का दुख और आक्रोश एक जैसा
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत मौन श्रद्धांजलि से की। उन्होंने कहा, “इस हमले ने भारत की आत्मा पर हमला करने की गुस्ताखी की है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, तो किसी ने जीवन साथी। कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई मराठी, उड़िया, गुजराती और कोई बिहार का लाल था। लेकिन आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक दुख और आक्रोश एक जैसा है।”
अंतरराष्ट्रीय मंच से चेतावनी
प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी में बोलते हुए कहा,
“From the soil of Bihar, I want to tell the world – India will identify, hunt down and punish every single person behind this attack.”
यह बयान सीधे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संबोधित था, जिसमें उन्होंने भारत की रणनीति और संकल्प को स्पष्ट किया।
आतंकियों को मिलेगी कल्पना से बड़ी सजा
प्रधानमंत्री ने कहा कि “आतंकियों और हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक की कमर तोड़कर रख देगी।”
बिहार को 13,480 करोड़ की सौगात
अपने दौरे में प्रधानमंत्री ने बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी:
- सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
- जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड ट्रेन
- पिपरा-सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर के बीच नई ट्रेन सेवाएं
- आवास योजना के तहत 15 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख को किस्तें जारी
- 930 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दो लाख स्वयं सहायता समूहों को
- 1.54 लाख लाभुकों का गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि “तेजी से विकास के लिए शांति और सुरक्षा सबसे आवश्यक शर्तें हैं” और भारत इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ेगा।