नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 121वीं कड़ी में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशवासियों की पीड़ा को साझा किया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय का खून इस हमले को देखकर खौल रहा है और दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा।
मोदी ने कहा, “पहलगाम की घटना ने देशवासियों के मन में गहरी पीड़ा दी है। हम पीड़ित परिवारों के दर्द को पूरी तरह महसूस कर सकते हैं।”
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा, “यह हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है।” पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर हुआ यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दिखाता है।”
मोदी ने कहा कि जब घाटी में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में रौनक थी, विकास कार्य गति पकड़ रहे थे और कश्मीर के युवा नए अवसरों की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकियों ने इस प्रगति को चोट पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने साफ कहा, “देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को विकास मंजूर नहीं है।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने पिछले गुरुवार को बिहार की एक रैली में भी आतंक के आकाओं को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था, “यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है। आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी अब मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।”