World CupCricketSports

Mohammad Shami ने वर्ल्ड कप में कर दिया बड़ा कारनामा, बन गए टीम इंडिया के नंबर 1 गेंदबाज

Google news

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तीन मैच खेलते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को पांच विकेट लेते ही बड़ा कारनामा किया। वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लंबे समय से टॉप पर काबिज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं वनडे में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने।

ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (भारत)

  1. मोहम्मद शमी- 45 विकेट
  2. जवागल श्रीनाथ- 44 विकेट
  3. जहीर खान- 44 विकेट
  4. जसप्रीत बुमराह- 33 विकेट
  5. अनिल कुंबले- 31 विकेट

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल (भारत)

  • मोहम्मद शमी- 4
  • हरभजन सिंह- 3
  • जवागल श्रीनाथ- 3
  • जसप्रीत बुमराह- 2
  • कुलदीप यादव- 2

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b625c6fe-3465-4878-92ef-d8b934ba1e0f&ig_mid=D139C6D3-F081-4924-A7C6-479B7193040C

सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय टीम ने इसी के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार सात जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया और वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। शमी ने पांच, सिराज ने तीन और बुमराह को एक विकेट मिला। इस पूरे वर्ल्ड कप के तीन मैच में बुमराह 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जबकि बुमराह 15 विकेट सात मैचों में ले पाए हैं और भारत के टॉप विकेट टेकर हैं।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cd9034b1-77ba-4659-90c5-579cf7e52a6d&ig_mid=92A8B638-1841-4F2B-997F-DF8363A72E9F

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 357 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई। भारत ने 302 रन से यह मैच जीता। भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी और वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत यह रही। अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसके अगले दो मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ बाकी हैं। 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण