Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोहम्मद शमी को बॉलीवुड से मिला शादी का प्रपोजल, बस भाषा बन रही है अड़ंगा

BySumit ZaaDav

नवम्बर 9, 2023
GridArt 20231109 154238381

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 में जमकर अपनी चमक बिखेर रहे हैं। उन्होंने ब्लू टीम के लिए जारी टूर्नामेंट में अबतक महज चार मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको चार पारियों में 16 सफलता हाथ लगी है। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज की इसी प्रदर्शन को देखते हुए हर कोई उनकी जमकर सराहना कर रहा है।

बॉलीवुड जगत में भी शमी की चर्चा जोरो पर है। इस बीच एक अभिनेत्री ने उनसे शादी करने का प्रस्ताव रखा है, हालांकि उनकी एक शर्त भी है। यह कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष हैं। घोष ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘#शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं।’ इसके साथी ही उन्होंने हंसने की दो इमोजी लगाई है।

शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ब्लू टीम के लिए अबतक कुल 185 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 242 पारियों में 440 सफलता हाथ लगी है।

शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट की 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229, वनडे की 97 पारियों में 23.92 की औसत से 187 और टी20 की 23 पारियों में 29.62 की औसत से 24 सफलता दर्ज है।

शमी का बल्लेबाजी प्रदर्शन:

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों के 139 पारियों में 964 रन बनाए हैं। शमी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अर्धशतक दर्ज हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *