Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोहम्मद शमी के गांववासियों को मिली खुशखबरी, सीएम योगी देने जा रहे हैं बड़ा तोहफा

BySumit ZaaDav

नवम्बर 18, 2023
GridArt 20231118 135435935

मोहम्मद शमी…टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऐतिहासिक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज ने अपने करोड़ों फैन बना लिए हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के छोटे से गांव में जन्मे इस तूफानी बॉलर को दुनियाभर से प्रशंसा मिल रही है।

शमी के 12 नवंबर के सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब शमी के गांव में प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है। प्रशासन इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज रहा है।

मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव

डीएम अमरोहा राजेश त्यागी ने कहा- ”मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है। उनके गांव में पर्याप्त और उपयुक्त जमीन है। शासन द्वारा 20 मिनी स्टेडियम बनाने के निर्देश थे। उसमें अमरोहा का भी एक स्टेडियम प्रस्तावित है।”

अधिकारियों ने किया दौरा

शुक्रवार को अधिकारियों ने शमी के गांव का दौरा किया। उन्होंने स्टेडियम के लिए जमीन देखी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बता दें कि शमी का परिवार अभी भी गांव में ही रहता है। मोहम्मद शमी अक्सर अपने गांव आते रहते हैं।

शमी के विश्वकप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनके गांव के लोग बेहद खुश हैं। स्टेडियम और ओपन जिम बनने से शमी की तरह प्रतिभाओं को अपना सपना पूरा करने का मौका मिल सकेगा।

बता दें कि शमी 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल खेलते नजर आएंगे। फैंस एक बार फिर उनसे धमाकेदार बॉलिंग की उम्मीद कर रहे हैं। शमी ने इस वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 5.01 की इकोनॉमी से 23 विकेट चटकाए हैं। वह दो बार 5, एक बार 4 और एक बार 7 विकेट निकाल चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *