मोहन भागवत बोले-परिवारों का टूटना समाज के विकास में बड़ा अवरोध
भुज | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिनी बैठक कच्छ के भुज में रविवार से शुरू हुई। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि परिवार टूटने की बढ़ती समस्या देश की समाज व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी अवरोधक है। संयुक्त परिवार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, इस कारण आर्थिक और मानसिक बोझ व्यक्तियों पर बढ़ता जा रहा है। यह समाज व्यवस्था के लिए बाधा वन रहा है। देश का विकास करना है तो आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा, संघ इस पर काफी समय से काम कर रहा है। बैठक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को देशभर में मनाने और सीमावर्ती क्षेत्रों से पलायन रोकने सहित मुद्दों पर मंथन होना है। साथ ही, संघ संगठन के शताब्दी वर्ष की दृष्टि से कार्य विस्तार योजना की समीक्षा भी करेगा।