Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जेड प्लस से एएसएल हुई मोहन भागवत की सुरक्षा

ByKumar Aditya

अगस्त 29, 2024
mohan bhagwat scaled

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उनकी सुरक्षा को जेड प्लस से बढ़ा एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) कर दिया गया है। भागवत की सुरक्षा अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बराबर हो गई है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया, खुफिया विभाग ने कट्टरपंथी संगठनों से खतरा बताया था। इसे देखते हुए 16 अगस्त को निर्देश जारी किए गए थे। बता दें कि सुरक्षा में 55 कमांडो तैनात होते हैं। इसमें 10 से अधिक जवान एनएसजी कमांडो होते हैं। इनका चयन अर्धसैनिक बलों से किया जाता है।

2015 में बढ़ाया था घेरा

आरएसएस प्रमुख को जून, 2015 में सीआईएसएफ के 55 कमांडो की जेड-प्लस सुरक्षा मिली थी। नए घेरे में हेलीकॉप्टर यात्रा भी विशेष रूप से डिजाइन चॉपर में दी जाती है। नए प्रोटोकॉल के तहत जिला, प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय एजेंसियां तैनात रहेंगी। एक तरह से यह पीएम और गृहमंत्री स्तर का सुरक्षा घेरा होता है।