सोमवार को है वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

panchang 1panchang 1

28 अप्रैल को वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सोमवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि सोमवार रात 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगी। 28 अप्रैल को रात 8 बजकर 2 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। आयुष्यमान भव: एक आशीर्वाद है जिसे वरिष्ठ लोग छोटों को आयुष्यमान भव: कहकर आशीर्वाद देते हैं। यह आशीर्वाद लंबी आयु के लिए दिया जाता है। ठीक इसी प्रकार ज्योतिष में आयुष्मान योग है, जिसमें किए गए कार्य लंबे समय तक शुभ फल देते रहते हैं। जीवनभर इनका असर बने रहने के कारण इसे आयुष्मान योग कहा जाता है। साथ ही सोमवार रात 9 बजकर 38 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

28 अप्रैल 2025 का शुभ मुहूर्त

  • वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि- 28 अप्रैल 2025 को रात 9 बजकर 11 मिनट तक
  • आयुष्मान योग- 28 अप्रैल को रात 8 बजकर 2 मिनट तक
  • भरणी नक्षत्र- 28 अप्रैल को रात 9 बजकर 38 मिनट तक

राहुकाल का समय

  • दिल्ली- सुबह 07:10 – 08:48 AM
  • मुंबई- सुबह 07:49 – 09:25 AM
  • चंडीगढ़- सुबह 07:22 – 09:02 AM
  • लखनऊ- सुबह 07:10 – 08:48 AM
  • भोपाल- सुबह 07:27 – 09:04 AM
  • कोलकाता- सुबह 06:44 – 08:21 AM
  • अहमदाबाद- सुबह 07:46 – 09:23 AM
  • चेन्नई- सुबह 07:24 – 08:58 AM

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- सुबह 5:42 am
  • सूर्यास्त- शाम 6:54 pm
whatsapp