महाराष्ट्र के सांगली जिले में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब लोगों ने आटपाड़ी के नाले में पांच-पांच सौ के हजारों नोटों को बहता देखा। नाले में पांच सौ का नोट बहता देख लोग बेकाबू हो गए और उनमें नोट बटोरने की होड़ मच गई। भारी भीड़ नाले में उतर गई और जिसके हाथ जितने नोट लगे वह उठाकर ले गया।
दरअसल, शनिवार को आटपाड़ी के नाले के पास लगने वाले सप्ताहिक बाजार में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान किसी की नजर नाले में बह रहे पांच सौ के नोटों पर पड़ी। देखते ही देखते यह बाद जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और लोग नोट बटोरने के लिए नाले में उतर गए।
नोट को बटोरने के दौरान लोगों को गंदगी का भी ख्याल नहीं रहा और जिसके हाथ जितने नोट लगे उसने उठा लिया। एक अनुमान के मुताबिक लोगों ने करीब ढाई लाख के नोट नाले से बरामद किए थे। सभी पांच सौ के नोट असली बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ दिया और नाले से नोटों को निकाल रही है।