भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र में मानिक सरकार की रहने वाली मीनाक्षी साइबर ठगी का शिकार हो गई। उनके भाई दिलीप कुमार मंडल ने इसको लेकर साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
बताया है कि उनकी बहन के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका कूरियर विदेश से आया है जिसमें अमेरिकन डॉलर हैं। इसके लिए 85 हजार देने होंगे। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि कूरियर रिसीव नहीं करने पर मनी लॉन्डरिंग का केस होगा और जेल जाना पड़ेगा। उसने 85 हजार रुपये तुरंत देने को कहा। मीनाक्षी घबरा गई और तीन बार में 85 हजार रुपये कॉल करने वाले बताए खाते पर ट्रांसफर कर दिया।साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।