Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

3900 बूथों पर वेब कास्टिंग से निगरानी, निर्वाचन आयुक्त का दावा- वोटिंग के सभी रिकार्ड को तोड़ेगा बिहार

GridArt 20240419 094757472

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बिहार की 4 सीटों पर आज मतदान जारी है. औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मुकम्मल तैयारी की है. 4 लोकसभा क्षेत्र में कुल 7903 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. करीब 3900 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है।

वेव कास्टिंग के जरिए चुनाव पर निगरानी: राज्य निर्वाचन आयोग में चुनाव पर विशेष निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के जरिए चारों लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केदो पर नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी सभी लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो, इसके लिए हर लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से अधिकारी और कर्मचारियों को लगाया गया है।

क्या बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त?: बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने बताया कि आज जिन चार लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है, उसमें कई इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी मतदान बूथों पर सुचारू ढंग से पोलिंग हो रही है. निर्वाचन आयोग सभी पर नजर रखे हुए हैं. 15 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

“नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. 2019 और 2020 के चुनाव में भी इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हुए थे. हमें उम्मीद है कि इस बार भी इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान होगा. उम्मीद है कि इस बार बिहार मतदान के मामले में पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ेगा.”- एचआर श्रीनिवास, राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार

4 सीटों पर पहले चरण में मतदान: पहले चरण के तहत गया में एनडीए के जीतनराम मांझी और आरजेडी के कुमार सर्वजीत में मुकाबला है. जमुई में एनडीए के अरुण भारती और आरजेडी की अर्चना रविदास में टक्कर है. औरंगबाद में एनडीए के सुशील सिंह और आरजेडी के अभय कुशवाहा में लड़ाई है. वहीं नवादा में एनडीए के विवेक ठाकुर और आरजेडी के श्रवण कुशवाहा के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. इसके अलावे निर्दलीय विनोद यादव और गुंजन सिंह भी मुकाबले में हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading