बिहार में मंकी पॉक्स की एडवाइजरी जारी, जेपी एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की होगी निगरानी

Monkey pox vaccination jpg

ANKARA, TURKIYE - AUGUST 28: A Monkeypox (Mpox) blood test tube, which is marked positive, is seen among other blood test tubes in Ankara, Turkiye on August 28, 2024. (Photo by Hakan Nural/Anadolu via Getty Images)

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और अस्पतालों को एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के बाद प्राथमिकता के आधार पर जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (पटना) पर एक स्वास्थ्य डेस्क स्थापित किया गया है।

पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन हवाई अड्डे के अधिकारियों को आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को पटना आने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के पिछले 21 दिनों के इतिहास को हवाई अड्डे पर नोट करने के लिए कहा गया है।

डीएम ने बताया कि पटना स्थित गयाघाट के अंतर्देशीय नौवहन प्राधिकरण के अधिकारियों को भी जहाजों के माध्यम से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अस्पतालों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को मंकी पॉक्स का कोई मामला दर्ज होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को इस बीमारी के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले रोगियों को अलग रखने के लिए बिस्तर आरक्षित करने का भी निर्देश दिया गया है।
बता दें कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ और संक्रामक रोग है, जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है, जो ऑर्थोपॉक्सवायरस जीन्स से संबंधित है, जिसमें चेचक, काऊपॉक्स और कैमलपॉक्स जैसे वायरस शामिल हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.