बिहार में अब जल्द ही मॉनसून का असर देखने को मिलेगा. राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश होगी. हालांकि अभी कुछ जिलों को छोड़कर कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार (20 जून) को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. राजधानी पटना और नालंदा में आज हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. अररिया, किशनगंज और सुपौल में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व के 12 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. इनमें मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका और जमुई जिले शामिल हैं।
रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल जिले में भीषण गर्मी, भीषण उष्ण लहर के साथ अधिक हीटवेव की चेतावनी दी गई है. वहीं गया, नवादा और जहानाबाद में भी मध्यम उष्ण लहर और हीटवेव की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के अलावा बिहार के सभी जिलों में तापमान में हल्की गिरावट तो उत्तर बिहार के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है।