Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में फिर से एक्टिव हुआ मानसून, बारिश का अलर्ट जारी

ByKumar Aditya

सितम्बर 10, 2024
Rainy season scaled

पटना: भीषण गर्मी झेल रहे बिहार के लाेगाें काे अगले 24 घंटे में राहत मिलने की उम्मीद है. क्याेंकि, आईएमडी ने मंगलवार को राज्य के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आखिरी पड़ाव पर आकर मानसून बिहार में एक्टिव हो गया है.

मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर से बारिश का दौर फिर से शुरू होने की संभावना है. विभाग के अनुसार मानसून टर्फ राजस्थान, उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है, जिससे बिहार के दक्षिणी इलाकों में बारिश की संभावना है. 12 सितंबर के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है.

13 सितंबर को दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया है, जिसके कारण बारिश का दौर थम गया है.