भागलपुर। इस माह में भी मानसून ने धोखा दिया। शुरुआत में बारिश हुई तो लगा कि इस माह तो मानसून अपना कोटा पूरा कर देगा। लेकिन माह बीतते-बीतते सूखे सी स्थिति आ गई। आलम ये हुआ कि अगस्त माह में सामान्य बारिश की तुलना में 17 प्रतिशत कम बारिश हो गई। जिससे एक जून से अब तक (31 अगस्त) तक कुल बारिश का आंकड़ा जहां 489.5 मिमी पर ही अटक गया। जो कि सामान्य बारिश 750.5 मिमी की तुलना में 35 प्रतिशत कम है।
शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 व न्यूनतम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को आंशिक बदरी के बीच हल्की बूंदाबांदी हो सकती है तो वहीं दो सितंबर को आंशिक बदरी के बीच उमस व गर्मी का जोर बढ़ेगा।