भागलपुर में भी मानसून का धोखा,17% कम बारिश दर्ज

Farming jpeg

MUMBAI, MAHARASHTRA, INDIA - 2024/07/24: A man carries bunch of rice saplings plucked at a paddy field on the outskirts of Mumbai. Rice sowing is done during monsoon season in India as the paddy field is flooded with rain water which helps in improving the growth of most varieties thereby producing higher yields of the crop. (Photo by Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)

भागलपुर। इस माह में भी मानसून ने धोखा दिया। शुरुआत में बारिश हुई तो लगा कि इस माह तो मानसून अपना कोटा पूरा कर देगा। लेकिन माह बीतते-बीतते सूखे सी स्थिति आ गई। आलम ये हुआ कि अगस्त माह में सामान्य बारिश की तुलना में 17 प्रतिशत कम बारिश हो गई। जिससे एक जून से अब तक (31 अगस्त) तक कुल बारिश का आंकड़ा जहां 489.5 मिमी पर ही अटक गया। जो कि सामान्य बारिश 750.5 मिमी की तुलना में 35 प्रतिशत कम है।

शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 व न्यूनतम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को आंशिक बदरी के बीच हल्की बूंदाबांदी हो सकती है तो वहीं दो सितंबर को आंशिक बदरी के बीच उमस व गर्मी का जोर बढ़ेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.