बिहार में मानसून पूरी तरह छाया, तेज बारिश का दौर थमेगा या रहेगा जारी? जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

GridArt 20230701 121932815

बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. पिछले 24 घंटे (गुरुवार- शुक्रवार) में पूरे बिहार में जबरदस्त गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई. यह दौर अभी लगातार जारी रहने का पूर्वानुमान है. दरअसल, बिहार में मानसूनी पवनों ने शानदार दस्तक दी है. फिलहाल बिहार में मानसून अत्यधिक सक्रिय है. इसी के कारण गुरुवार से शुक्रवार तक पूर्णिया, खगड़िया, पटना, भागलपुर, वैशाली, सारण, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, भोजपुर और अररिया जिलों के कई स्थानों पर से भारी बारिश (Bihar Rain) दर्ज की गयी है।

बारिश से दक्षिण मध्य बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री नीचे आ गया है. वहीं उत्तरी बिहार में भी पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. मौसम पूरी तरह खुशगवार हो गया है. बारिश की हर बूंद खेती-बारी के लिए अमृत साबित हो रही है।

आइएमडी के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में शनिवार को भी भारी बारिश के आसार हैं. कई इलाकों में ठनका गिरने की भी आशंका है. आइएमडी के मुताबिक बिहार से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण भी दक्षिणी बिहार तक फैला हुआ है. इससे अगले 24 घंटे तक बिहार में लगातार व्यापक तौर पर बारिश होते रहने का पूर्वानुमान है।

24 घंटे में पूरे बिहार में औसतन 38 मिलीमीटर बारिश हुई. इधर, बिहार में जून माह में सामान्य से 49 फीसदी कम बारिश हुई है. जून महीने में बिहार में सामान्य तौर पर 163.3 मिलीमीटर बारिश हुआ करती है. इसकी में. तुलना में 30 जून तक बिहार में 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. जून में हुई बारिश की अधिकांश मात्रा पिछले 48 घंटे में ही दर्ज की गयी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.