मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान में बताया गया है कि आने वाले समय में एक बार फिर बिहार में गर्मी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इन 7 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में केवल वज्रपातः 31 अगस्त से 1 सितंबर तक बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, पटना, अरवल, औरंगबाद, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर शामिल है. इन जिलों में 31 अगस्त से 01 सितंबर तक वज्रपात की संभावना है।
यहां भी गरेंजी बिजलीः 1 से 2 सितंबर तक पटना. नालंदा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया को छोड़कर अन्य जिलों में वज्रपात की संभावना है।
इन दिनों ना बारिश और ना वज्रपातः 2 से 3 सितंबर तक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में वज्रपात की संभावना है. वहीं 3 से 7 सितंबर तक किसी भी जिले में बारिश और वज्रपात की संभावना नहीं है. यानि कड़ी धूप देखने को मिल सकती है।
2 से 5 डिग्री बढ़ा तापमानः शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में गोपालगंज सबसे गर्म क्षेत्र रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि गोपालगंज में 27 अगस्त को 33 डिग्री और 28 अगस्त को 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान था. यानि 2 से 5 डिग्री का तापमान बढ़ गया है।
कई जिलों में बढ़ा तापमानः अन्य जिलों में गुरुवार के मुताबिक शुक्रवार को तापमान में बढ़तोरी दर्ज की गयी. वाल्मिकीनगर में 0.6 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 36.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह मोतिहारी में 36.8(+0.2), दरभंगा में 36.2(+2.2), किशनगंज 36(+1.5), बक्सर 36.6(+2.6), बेगूसराय 38(+1.1) और भागलपुर 15.7(+1.1) डिग्री सेल्सियस तापमान है. अन्य जिलों में भी तापमान में 0.1 से 1 डिग्री तक बढ़ोतरी हो रही है।